Atique Case : Chhattishgarh में है गुड्डु मुस्लिम? CM बोले- ज्यादातर क्रमिनल यूपी में हैं

Atique Case : Chhattishgarh में है गुड्डु मुस्लिम? CM बोले- ज्यादातर क्रमिनल यूपी में हैं....उमेशपाल हत्याकांड में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश लगातार जारी है. पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है. पुलिस को उसकी आखिरी बार लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली. गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा के बारगढ़ में मिली है. पुलिस ने यहां से राजा नाम के युवक को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि गुड्डू ने पुलिस से बचने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है. गुड्डू झांसी, नाशिक , पुणे और ओडिशा में भी रुका था. इसके बाद वो छत्तीसगढ़ भाग गया.हालांकि गुडडू मुस्लिम का अभी कोई अता-पता नहीं है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते है कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी फ्रस्टेट हो चुकी है. यदि गुड्डू मुस्लिम भागा है, तो योगी सरकार की नाकामी है. यदि गुड्डू मुस्लिम अपराधी बना है, तो उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है. छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के अपराधियों का कोई अधिकार नहीं है. #atiqueahmed #chhattisgarh #guddumuslim #murdermystery