Gwalior: छोटे से बच्चे ने बना डाला ऐसा Drone, ISRO के Scientist भी हो गए मुरीद! Viral Video

ग्वालियर के रियासत कालीन और देश के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति भी बैठकर उड़ सकता है। मेधांश त्रिवेदी नाम के इस होनहार छात्र ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत और करीब साढे़ तीन लाख रुपए की लागत से इस ड्रोन को तैयार किया है। छात्र ने इस ड्रोन को एमएलडीटी 01 नाम दिया है। छात्र का कहना है, कि उसे चीन के ड्रोन देखने के बाद कुछ अलग करने की प्रेरणा मिली और इस पूरी तैयारी में उनके शिक्षक मनोज मिश्रा ने मोटिवेशन के साथ तकनीकी रूप से भी मदद की है। मेधांश का सपना एक एयर टैक्सी कंपनी शुरू करने की है। इसके साथ ही वह सस्ता हेलीकॉप्टर भी लोगों के लिए उपलब्ध कराना चाहता है।