Exclusive : Husle 03 के स्क्वाड बॉस EPR, ikka, Dino James, Dee MC से खास बातचीत

इन दिनों बॉलीवुड गानों के साथ-साथ लोगों के बीच हिप-हॉप गानों का लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. देश में कई ऐसे मेल और फीमेल रैपर हैं जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वहीं कई ऐसे रैप रियलिटी शोज हैं जो युवाओं को अच्छे मौके दे रहे हैं. इसी कड़ी में रैपर बादशाह, स्क्वाड बॉस इक्का, डी एमसी, डिनो जेम्स और ईपीआर का रैप शो 'हसल 03- रिप्रेजेंट' जल्द ही शुरू होने वाला है.