हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा को 48 घंटे बीत चुके हैं. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया. जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 300 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. हिंसा के 48 घंटे बाद पहले साजिशकर्ता का नाम सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस शख्स का नाम अब्दुल मलिक है.अब्दुल मलिक का ही मलिक बगीचा पर कब्जा था. जहां पर बने अवैध निर्माण को ढहाने प्रशासन की टीम गई थी.