BSP Rally। Mayawati का अखिलेश पर जोरदार हमला बोलीं "ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना है"। TV9UPUK

अखिलेश यादव पर खूब भड़कीं बीएसपी प्रमुख मायावती "सपा ने अपनी सरकार में इन स्थलों का ध्यान नहीं रखा" "सपा की सरकार ने इन स्थलों के टिकटों का पैसा दबाया" "जब वो सरकार में रहते हैं तो उन्हें PDA याद नहीं आता" "उन्हें कांशीराम जी की जयंती-पुण्यतिथि याद नहीं रहती" "सत्ता में रहते हुए इन्हें दलित समाज के संतों की याद नहीं आती" "सत्ता में नहीं होते तो इन्हें दलित समाज के संतों की याद आती है" जब सत्ता में आते हैं तो कुछ नहीं याद रहता है- मायावती मायावती बोलीं "ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना चाहिए"