MP News: सुहागरात के बाद सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज

इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाली एक युवती ने शादी की पहली रात अपनी वर्जिनिटी चेक करने की क्रूरता और पिछड़ी सोच के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता का आरोप है कि शादी की रात उसके ससुराल वालों ने गलत तरीके से वर्जिनिटी चेक करने की कोशिश की, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हुई जिस पर पीड़िता की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई कर पीड़िता के पति सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं । A girl living in Banganga area of ​​Indore approached the court against the cruelty and backward thinking of checking her virginity on the first night of her marriage. The victim alleges that on the wedding night, her in-laws tried to check her virginity wrongly. #indore #madhyapradesh #hindinewslive