J&k News:जम्मू में G20 की बैठक से पहले LOC पर हाईअलर्ट, पाकिस्तान से आतंकी कर सकते हैं फिर से घुसपैठ

पुंछ आतंकी हमले के बाद और अगले महीने होने जा रही G 20 की जम्मू कश्मीर में बैठक को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC पर अलर्ट है। पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने LOC पर पांच कंट्रोल रूम बनाए हैं ताकि आतंकियों की घुसपैठ करवाई जा सके । LOC पर बर्फ पिघलना शुरू हो चुकी है और लॉन्चिंग पैड में सैकड़ों की तादाद में आतंकी मौजूद हैं ताकि भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सके। लेकिन जवान बेहद ज्यादा अलर्ट है अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान और नियंत्रण रेखा पर यानी एलओसी पर सेना के जवान बेहद ज्यादा अलर्ट है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी ने LOC पर आतंकियों के launch pads एक्टिव किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Halanshumali, Alibad, Fwd Kahuta, Dungi एक बार फिर लॉन्च पैड एक्टिव है।