Rampur: भाई के चक्कर यूपी के मंत्री बलदेव सिंह औलख की हो गई फजीहत, मांगनी पड़ी माफी।TV9UPUK

उत्तर प्रदेश में एक मंत्री को.. अपने भाई की करतूत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.. मामला बलदेव सिंह औलख नाम के मंत्री के भाई द्वारा.. गुरुद्वारा विवाद में एक सेवादार को धमकी देने से जुड़ा है.. आरोप है कि मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई सत्येंद्र ने.. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और बीजेपी के नेता दलबारा सिंह को.. फोन पर जान से मारने की धमकी दी.. यह पूरा विवाद रामपुर के बिलासपुर स्थित.. शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा के प्रबंधन को लेकर है।