संगम नगरी प्रयागराज के एक 'सफेदपोश' घर में जिस्मफरोशी का गंदा खेल चल रहा था. कीडगंज के रिहाइशी इलाके में जब पुलिस ने छापा मारा, तो अंदर का नजारा देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए. मोहल्ले वालों की शिकायत सही निकली—एक किराए के मकान की आड़ में 'पाप' की मंडी सजी थी. पुलिस ने मौके से 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को रंगे हाथ दबोच लिया है.