22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भगवान को लगने वाला भोग भी खास होगा. उन्हें चढ़ने वाला 56 भोग का प्रसाद अयोध्या पहुंच गया है. जो प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को समर्पित किया जाएगा. 56 भोग का यह प्रसाद लखनऊ से अयोध्या लाया गया है. जिसे लखनऊ के रामभक्त सजल गुप्ता ने भेजा है और इसे लखनऊ के मधुरिमा स्वीट्स की ओर से तैयार किया गया है. भगवान को इसका भोग लगने के बाद इसे श्रद्धालुओं में बांट दिया जाएगा. इसी तरह तिरूमला तिरूपति देवस्थानम ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालुओं के बीच वितरण के लिए एक लाख लड्डू भेजे. वहीं, हैदराबाद से 1265 किलोग्राम का एक लड्डू भी अयोध्या पहुंच चुका है. जो भगवान को समर्पित किया जाएगा.