Neeraj Chopra Marriage: कौन हैं Himani Mor, जिनसे नीरज चोपड़ा की हुई शादी, America से क्या कनेक्शन?

टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. भारत के सुपर स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 के पहले महीने में ही पूरे देश को सबसे बड़ा सरप्राइज दे दिया है. ओलंपिक के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. दिग्गज एथलीट ने किसी को भी कानों कान खबर नहीं होने दी और चुपके से परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली. नीरज ने शनिवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को इसकी जानकारी दी.