जापानी लक्ज़री कार निर्माता लेक्सस सुरक्षित गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. Lexus NX 350 h उनमे से एक है. यह एस्यूवई पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती है. इसका डिज़ाइन बोल्ड और एग्रेसिव है साथ ही इसमें लगा स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम बेहतरीन माइलेज भी देता है. क्या ख़ास है इस गाड़ी में इस डिटेल्ड रिव्यु जानें।