उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मछलीशहर लोकसभा के किसान नेताओं ने सपा सांसद प्रिया सरोज की 18 नंबर को होने वाली शादी में बड़ा ऐलान किया है. किसानों ने कहा है कि प्रिया के दिल्ली आवास से लेकर उनकी शादी के मंडप तक मुआवजे के इंतजार में मर चुके हजारों किसानों के पोस्टर लगाकर वह नारेबाजी करेंगे. जौनपुर कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने इस बात का ऐलान किया है. आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाइवे निर्माण को लेकर किसान आक्रोशित हैं. जौनपुर-वाराणसी बॉर्डर पर 16 किमी लंबा हाईवे बनाना था, लेकिन वह अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. बावजूद इसके 16 किमी के बीच में टोल का न सिर्फ निर्माण कराया गया बल्कि टोल की वसूली भी होती रही. जिसका किसान विरोध करते चले आ रहे हैं. हजारों किसानों को आज तक उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.