Moradabad: मदरसा में वर्जिनिटी टेस्ट प्रकरण पर बोले संजय़ निषाद "ये इस्लामिक नहीं, संवैधानिक देश है"। TV9UPUK

मदरसे द्वारा छात्रा का वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में.. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि.. हमारा देश शरीयत से नहीं संविधान से चलता है.. मदरसे पर जो भी जांच चल रही है वो संवैधानिक दायरे में चल रही है..संवैधानिक देश मे शरीयत लागू करना गलत है..ये कोई इस्लामिक देश नहीं है.. वो पढ़ने लिखने की जगह है.. वहीं आज़म खान को स्टार प्रचारक बनाने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि.. इसका जवाब तो सपा को देना चाहिए.. दुख के समय में उनके साथ खड़े होते..जेल के बाहर आ गए तो स्टार प्रचारक बना दिया.. उनके लोग भी समझ रहे हैं।