Kanpur में मात्र 1 रुपये के पर्चे पर होंगे 108 तरह के टेस्ट, इस अस्पताल में मिलेगी 24 घंटे सुविधा।

कानपुर के कांशीराम अस्पताल में पहली बार इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब शुरू की गई है। जी हां शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने को लेकर यह खास पहल की गई। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब से प्राइवेट पैथोलॉजी में होने वाले 12 हजार रुपये तक स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट सिर्फ अब एक रुपये में मरीज करा सकेंगे। Published by Moheka Lal