माता पिता का कहना है की हर्षा तो बचपन से ही पूजा पाठ करती थी हमें तो कोई दिक्कत नहीं हुई। हमारी बेटी पर हमें गर्व है। भगवान भोलेनाथ की सबसे बड़ी भक्त है। 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी है । इतनी पूजा तो हम भी नहीं कर पाते। ट्रोलर्स को कहना चाहेंगे की हमारी बेटी ने कुछ भी ग़लत नहीं किया , उनसे मॉडलिंग की ,एक्टिंग की । अपनी मेहनत से वो बनी । मगर दो वर्ष से वो उत्तराखंड में है । वो कोई ग़लत बात नहीं कर रही। वो तो एक अच्छा काम कर रही है । हम रूढ़िवादी सोच वाले नहीं है । हमने अपनी बेटी को कभी नहीं रोका। पहले भी और आज भी। हमारी लड़की कोई ग़लत काम थोड़ी ना कर रही है वो अध्यात्म की तरफ़ गई है इसमें क्या दिक्कत है। Parents say that Harsha used to do puja since childhood, so we did not face any problem. We are proud of our daughter. She is the biggest devotee of Lord Bholenath. Has visited 12 Jyotirlingas. Even we are not able to worship so much. #madhyapradesh #harsharichhariya #mahakumbh