Himachal Pardesh: एक शख्स जो बार-बारर बंद कर देता है शिमला-धर्मशाला हाईवे, जानिए बगावत की वजह!
राजनकांत नाम के शख्स ने एक बार शिमला-धर्मशाला हाईवे को बंद कर दिया. इससे पहले भी वो कई बार इस हाईवे को बंद कर चुके हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है और कहा है कि जब तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होगी तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे.