China Taiwan Conflict: ताइवान-चीन में जंग का मतलब तबाही को तैयार दुनिया! | America | Podcast

China-Taiwan Tension | America | चीन और ताइवान के बीच फिर तनातनी शुरु हो गई है. जंग की संभावनाएं भले ही क्यों न ताइवान और चीन के बीच बनती-बिगड़ती दिखाई पड़ें. इससे मगर बर्बादी दुनिया की भी होना तय है. क्योंकि यही एक वो विनाशकारी जंग साबित होने की प्रबल आशंकाएं बनती नजर आने लगी हैं, जो कई शांत बैठे देशों के खून में भी उबाल लाने की कुव्वत रखेंगी. चालबाज चीन-और मक्कार अमेरिका की दरअसल दिली मैली ख्वाहिश भी यही है कि चीन और ताइवान का चाहे जो भी नफा-नुकसान हो. बस शांत बैठे दुनिया के बाकी देश किसी तरह से जंग के इस कुंड में कूद पड़ें.