बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.. वायरल वीडियो तेघरा अनुमंडल के दुलारपुर मठ मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है.. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे प्रवृत्ति के लोग स्कूल में पहुंचते हैं.. इसके बाद गुंडे एक शिक्षक को जबरन हथियार के बल पर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं.. पहले तो लोग वीडियो देखकर डर गए लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर लोग हैरान भी हुए और परेशान भी.. #bihar #begusarai #school #shooting #bihareducation