Meerut: गुर्जर महापंचायत के दौरान क्या हुआ जो भड़के Akhilesh Yadav और फिर हुआ ये!

भगदड़...सड़कों पर भारी पुलिसबल की तैनाती और शोर शराबा...ये तस्वीरें सामने आई हैं यूपी के मेरठ से। जहां दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में बिना अनुमति के गुर्जर महापंचायत करने के दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के हक और राजनीतिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस पंचायत में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। हालांकि, पंचायत शुरू होते ही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद भीड़ भड़क उठी और पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।