बढ़ते प्रदूषण से सांस संबंधी बीमारियों के मामले 15% तक बढ़े, एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट

दिल्ली, एनसीआर समेत हर साल सर्दियों के आसपास खेतों में पराली जलाने औरपटाखों के चलते प्रदूषण बढ़ जाता है हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाती है. इससे न सिर्फ लंग्स के मरीज बल्कि सामान्य लोग भी काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं. इस बार भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में AQI 300 से अधिक है. इस बार भी पॉल्यूशन बढ़ने से सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस समय लोग सांस से जुड़ी परेशानी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी के लक्षणों के साथ अस्पतालों में आ रहे हैं.