Ujjain:महाकालेश्वर की व्यवस्था पर महंत हरिगिरि ने उठाए सवाल,बोले- पैसे देकर दर्शन करना बर्दाश्त नहीं.....मध्य प्रदेश के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर ली जा रही राशि को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरिगिरी महाराज ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले भक्तों को शुल्क देकर दर्शन करना अब कतई बर्दाश्त नहीं है. यह शुल्क की व्यवस्था तत्काल बंद की जाए, जिसके लिए मैं सरकार से चर्चा और चिंतन करूंगा और यदि मेरी बात नहीं मानी जाती है तो मैं इसके लिए राष्ट्रपति तक जाऊंगा. #ujjain #mahakal #mahantharigiri #mahakalmandir #ujjainmahakaleshwar