Kanpur पुलिस ने राज्य महिला आयोग को दी हद में रहने की नसीहत तो अनीता गुप्ता ने किया जोरदार पलटवार!

कानपुर पुलिस और राज्य महिला आयोग की सदस्य आमने-सामने! पुलिस विभाग ने अनीता गुप्ता को भेजा हद में रहने का नोटिस राज्य महिला आयोग सदस्य अनीता गुप्ता ने किया था निरीक्षण बर्रा थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने जारी किया नोटिस पत्र लिखने वाले जेसीपी वी के सिंह पर अनीता गुप्ता का पलटवार पुलिस अधिकारी को जानकारी कम होने की कही गई बात