संजय निषाद के बयान से बढ़ा सियासी पारा। कहा कि BJP ने धारा 370 हटाई और राम मंदिर विवाद का निपटारा किया, सामान्य वर्ग को EWS का कोटा दिया तो निषादों को SC श्रेणी में क्यों नहीं रखती। जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि संजय निषाद के बयान के क्या मायने निकाले जाएं?