दालमंडी को लेकर प्रशासन बैक फुट पर है. प्रशासन ने दुकानदारों/व्यापारियों को मोहनसराय और लोहता में मार्केट देने का विकल्प रखा जिसे दुकानदारों ने खारिज कर दिया. व्यापारियों /दुकानदारों ने प्रशासन से दो टूक कह दिया है कि बेनिया के अलावे वो और कहीं जाने के लिए तैयार नही हैं. साथ ही उनको बसाने के बाद ही दालमंडी को उजाड़ा जाए.प्रशासन और व्यापारियों/दुकानदारों की बैठक में आम सहमति नही बन पाई. बैठक के बाद दुकानदारों से बात की है हमारे संवाददाता अमित सिंह ने......