TV9 सत्ता सम्मेलन में भगवंत मान ने बांधा समां पंजाब के छोटे से शहर के बड़े मास्टर जी का बेटा 'भगवंत मान' कई बार जीवन में इतना मिल जाता है जो आदमी ने सोचा भी नहीं होता पिता ने अपने ही स्कूल में मेरा दाखिला करवा लिया था शरारत करने की उम्र में स्कूल के हेडमास्टर मेरे पिता थे अपने स्कूल के अध्यापकों की मिमिक्री करते थे भगवंत मान शिकायत मिलने पर टीचर का बेटा होने के बावजूद पिटाई होती थी मैं पढ़ाई में होशियार था इसलिए शरारतें दब जाती थीं हमें पढ़ाया कुछ और जा रहा है, जीवन में काम कुछ और आ रहा है स्कूल में लिखी इस चिट्ठी ने बदली भगवंत मान की ज़िंदगी पढ़ाई ऐसी होनी चाहिए जो काम आए स्कूल में लिखी इस चिट्ठी ने बदली भगवंत मान की ज़िंदगी स्कूल में टीचर ने लिखवाई थी फीस माफ़ी की एप्लिकेशन हम अब स्कूलों में सिस्टम को बदल रहे हैं फीस माफी के बजाय फीस उधार के लिए प्रार्थना पत्र लिया जाएगा उधार फीस को बच्चा कुछ बनने के बाद लौटने का वादा करेगा 'वन नेशन, वन एजुकेशन' का नारा भी होना चाहिए, पढ़ाई होनी चाहिए बच्चे का जिस क्षेत्र में रूचि है उसे वही पढ़ाया मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता था तो पिताजी ने पाबंदी लगा दी