London Beer Floods: जब लंदन की सड़कों में फटा Fermentation Tank,उठी बीयर की 15 फीच ऊंची लहर|#tv9d

तारीख 17 अक्टूबर,1814.जगह लंदन.सड़क पर अगर बीयर की सुनामी आ जाए तो पीने वालों की मौज हो जाए.लेकिन लंदन में इस बीयर ने लाशें बिछा दी थीं. लंदन में शाम के 6 बज रहे थे और 'टोटेनहम कोर्ट रोड' के पास अपने घर के बाहर एक बच्ची अपनी मां के साथ बैठी हुई थी.कुछ ही देर में बाढ़ के तेज़ बहाव में मां और बच्ची दोनों बह गए.लेकिन ये बाढ़ पानी की नहीं बल्कि बीयर की थी.लंदन के सेंट गिल्स में 17 अक्टूबर, 1814 की सुबह सब कुछ सामान्य ही था. लेकिन एक घटना की बाद वहां की सड़कों पर तबाही का मंजर छा गया. ये घटना ग्रेट रसल स्ट्रीट और टोटेनहैम कोर्ट रोड के किनारे पर हॉर्स शू ब्रियूअरी (Horse Shoe Brewery) नाम की एक शराब की भट्टी में हुई. यहां बीयर के फर्मेंटेशन टैंक में विस्फोट होने की वजह से बीयर की बाढ़ आ गई थी.