Israel Airstrike On Iran: Netanyahu का 'इंतकाम', मिसाइल हमले में दहला ईरान! | Israel Iran War

1 अक्टूबर के हमले के जवाब में इजराइल ने ईरान पर जबरदस्त पलटवार किया है. इजराइली डिफेंस फोर्स ने राजधानी तेहरान समेत ईरान के 4 शहरों को निशाना बनाया. इसमें ईरान के सैन्य ठिकानें भी शामिल हैं. हमले की मॉनिटरिंग पीएम नेतन्याहू खुद कर रहे थे. उनके साथ इजराली रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद थे. लेबनान पर हमलों के जवाब ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था. इजराइल ने 25 दिनों बाद अब उसी का जवाब दिया है. ईरान में इजराइल के हमलों के बाद, IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने चेतावनी दी कि अगर ईरान फिर से हमला करने की ‘गलती’ करता है तो इजराइल उसका जवाब देगा. हगारी का कहना है कि उन्होंने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. वहीं अमेरिका ने भी इजराइली हमलों का समर्थन करते हुए ईरान से पलटवार ना करने की अपील की है. जबकि सऊदी अरब ने इजराइली एयरस्ट्राइक की कड़ी निंदा की है. अब समझते हैं, ईरान पर इजराइली हमलों का क्या असर रहा, साथ ही इन हमलों के बाद दुनियाभर से क्या प्रतिक्रिया आईं.?