जनता बता रही थी अपनी समस्याएं ऊर्जा मंत्री AK Sharma बोले "श्रीराम..जय बजरंगबली"। TV9UPUK

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.. जिसमें जब स्थानीय लोग उनसे बिजली न आने की शिकायत कर रहे हैं.. तो वो शिकायत को नजरअंदाज करके.. 'जयश्रीराम' की नारेबाजी करते हुए.. अपनी कार में बैठे और आगे बढ़ गए...यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.. जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे.. इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने.. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर उनसे अपनी शिकायत बताई।