दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल का विवादों से पुराना नाता रहा है और एकबार फिर एक बॉलीवुड मूवी की वजह से ताजमहल विवादों में आ गया है...इस तस्वीर को ध्यान से देखिए ये बॉलीवुड की एक फिल्म का मोशन पोस्टर है जिसमें... जानेमाने अभिनेता परेश रावल ताजमहल के मुख्य गुंबद को उठाते हुए दिख रहे हैं..जिसमें नीचे से एक प्रतिमा प्रकट हो रही है जो भगवान शिव का रूप लगता है...और इस फिल्म का नाम है द ताज स्टोरी..ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है...इस फिल्म के पोस्ट सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है... दरअसल एक वर्ग है जो ताजमहल को तेजोमहालय कहता है...और ये मानता है कि वो भगवान शिव का पुराना मंदिर है...इसके अलावा वो एक सवाल ये भी उठाते हैं कि ताजमहल के बंद 22 कमरों का रहस्य क्या है...हालांकि इसका विरोध भी हो रहा है और ये कहा जा रहा है कि इससे देश की सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोशिश हो रही है।