टेलीविजन की मार्केट में LG एक जाना माना नाम है। LG ने अपने हाई–टेक खूबियों और जबरदस्त TV मॉडल्स के कारण बाज़ार में एक अलग पहचान बनाई है। OLED TVs LG के सबसे दमदार मॉडल्स में से एक हैं जिनसे TV यूजर्स सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। अपनी इसी पहचान को 10 साल तक बरकरार रखने की खुशी में LG ने OLED TVs के कुछ नए मॉडल्स लॉन्च किए। गज़ब गैजेट्स के इस नए एपिसोड में आइए जानते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। #tv9 #trends9 #lg #lgtv #oled #oledtv #lgtvprice #lgoledtv #lgoled #lgoledevo #tv