योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने ही सहयोगी बीजेपी पर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि निषाद पार्टी से उसे कोई फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ दे। निषाद का आरोप है कि भाजपा के 'छुटभैया नेता' लगातार सहयोगी दलों के खिलाफ बयानबाजी कर माहौल खराब कर रहे हैं।