दशास्वमेध घाट पर देव दीपावली पर 50 मिनट की होगी गंगा महाआरती, 21 अर्चक और 42 देव कन्याएं आरती को देंगे भव्य स्वरुप, देव दीपावली ऑपरेशन सिन्दूर को रहेगी समर्पित, देव दीपावली के दिन काशी में गंगा आरती को होंगे 34 साल पूरे ..गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि गंगा आरती को होते तीन दशक हो गए पर देव दीपावली पर इसका स्वरुप भव्य हो जाता है.जिसे साल 1999 में कारगिल युद्ध के बाद अमर बलिदानियों की पुण्यस्मृति में आकाशदीप का संकल्प लेकर इसे राष्ट्रीय रूप दिया था. भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जाएगा. भारत के अमर वीर योद्धाओं को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा.साथ ही इस वर्ष दशाश्वमेध घाट पर होने वाली देव-दीपावली महोत्सव ऑपरेशन सिंदूर को भी समर्पित रहेगी.