UP Politics: मुलायम परिवार में सब ठीक नहीं?, Prateek Yadav देंगे Aparna Yadav को तलाक! TV9UPUK

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के के परिवार में सब ठीक-ठाक नहीं लग रहा है. दरअसल नेताजी के छोटे भाई प्रतीक यादव ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्‍ट हुआ जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. पोस्‍ट में प्रतीक यादव ने अपनी पत्‍नी अपर्णा यादव को तलाक देने की बात की है और पोस्‍ट के साथ अपर्णा यादव की तस्‍वीर भी लगी हुई है.