जाति आधारित जनगणना का राहुल गांधी की ओर से समर्थन करने पर जेडीयू ने खुशी जाहिर की है....जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने twit जारी कर राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है... आपको बता दें ललन सिंह ने twit कर लिखा कि श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है जो सामाजिक न्याय की दिशा में एक सही कदम है और इसका स्वागत है।जनता दल (यूनाइटेड) और हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की तरफ़ से इसकी मांग वर्षों से होता रहा है। #lalansinghjdu #rahulgandhi #jdu #congress