Shravasti: हिंदू प्रेमिका से मिलने पहुंचा था सफीउल्लाह, लोगों ने चोर समझकर पकड़ा, बांधकर... ।TV9UPUK

रस्सी से बंधा युवक...और पीछे से धमकी की आवाज...श्रावस्ती के बीरगंज बाजार इलाके में ये युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था...लेकिन ये हश्र होगा...शायद ही उसने सपने में भी सोचा हो.. दरअसल, श्रावस्ती के बीरगंज बाजार इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं..जिसके कारण लोग अलर्ट पर हैं...इस बीच ये युवक रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लोगों से उसे चोर समझकर पकड़ लिया...लोहे के ग्रील में रस्सी से बांधा और जमकर पिटाई कर दी गई।