Punjab के Mansa में हुई इस शाही शादी के चर्चे...बारात में हाथी, और बैलगाड़ी ऐसे बटौर रहीं सुर्खियां!

मानसा जिले में एक शाही शादी का आयोजन हुआ है. इस शादी में बारात हाथियों, घोड़ों और बैलगाड़ियों में निकली. दूल्हे ने हाथी पर सवार होकर बारात का नेतृत्व किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता समेत हजारों लोग शामिल हुए. गांव की लड़कियों को भी इस बारात में शामिल किया गया, जिसने इस शादी को और भी यादगार बना दिया. #punjabnews #mansa #wedding #tv9punjab