Rampur: अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर क्यों नाराज हुए आजम खान क्यों बोले "मैं कैसे भरोसा करूं..."। TV9UPUK

संकट में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान! आजम खान की Y श्रेणी सुरक्षा फिर से बहाल जमानत पर रिहा होने के बाद फिर सुरक्षा बढ़ी मुझे इस बात की जानकारी नहीं- आजम खान "तहरीरी सबूत मिलने तक मुझे ये मंजूर नहीं है" "मैं कैसे भरोसा करूं कि ये UP सरकार के लोग हैं" "सिक्योरिटी के लिए सवारी उपलब्ध नहीं करवा सकता" "वो सुरक्षा दे रहे हैं मेरे पास उनके लिए गाड़ी नहीं है"