Shark Tank India 3 : नौकरी वाले अब बिजनेस करना चाहते हैं, Azhar Iqubal ने बताया कैसे बदल रही है सोच

'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 3 में तीन नए शार्क्स जुड़ गए हैं. इन नए शार्क में से एक शार्क हैं इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर अजहर इकबाल. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में अजहर ने देश में बढ़ते स्टार्टअप्स और शार्क टैंक इंडिया की वजह से लोगों की सोच में आए हुए बदलाव के बारे में बात की. अजहर ने कहा कि आज से दस साल पहले लोग स्टार्टअप में निवेश नहीं करना चाहते थे. अब धीरे-धीरे सभी दिग्गज स्टार्टअप में निवेश करना चाहते हैं. दस साल पहले स्टार्टअप का इम्पैक्ट बहुत कम था लेकिन अब बहुत ज्यादा है. शार्क टैंक इंडिया ने स्टार्टअप का चेहरा बदल दिया. अब हर घर में हर बच्चा बिजनेस की बात करता है. मैं जब आईआईटी दिल्ली में था तब हमारा सपना था कि माइक्रोसॉफ्ट या गूगल में नौकरी मिल जाए. लेकिन अब लोग माइक्रोसॉफ्ट या गूगल में नौकरी करने की नहीं तो अपनी खुद की कंपनी शुरू करने की बात करते हैं.