Indian Army Day:15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?इस शख्स से जुड़ी कहानी|K.M. Cariappa|

इतिहास के पन्नों को पलटने पर हमें इन जवानों के शौर्य और वीरता की अनगिनत कहानियां सुनने को मिलती हैं. हर साल 15 जनवरी का यह दिन विशेष तौर पर हमारे भारतीय सेना के लिए मनाया जाता है.इसका नाम दिया गया है 'आर्मी डे'.लेकिन 15 जनवरी ही सेना के लिए खास तारीख के रूप में क्यों चुनी गई, इसके बारे में आगे बताएंगे.