Varanasi: सपा सांसद ने भारतीय क्रिकेट टीम में भी अपना PDA का साथी खोज लिया, क्रिकेट में भी राजनीति!। TV9UPUK

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बोले सपा सांसद पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिला पर बोले वीरेंद्र सिंह "क्रिकेट टीम को सरकार में निर्देश देकर भेजा था?" सूर्यकुमार यादव हमारे PDA का साथी है- वीरेंद्र सिंह ये सूर्यकुमार यादव की अंतरात्मा की आवाज थी- सिंह "सूर्यकुमर का निर्णय लिया वो निर्णय काबिले तारीफ" "हम रामभद्राचार्य के किसी बयान से सहमत नहीं हैं" रामभद्राचार्य और धीरेन्द्र शास्त्री सरकारी संत हैं-वीरेंद्र