Moradabad: एक साथ 2 मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाया, फिर कर ली हिंदू लड़कों से शादी...।TV9UPUK

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां.. लव जिहाद की घटनाएं आमने आ रही हैं.. वहीं मुरादाबाद में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म अपना लिया है.. ना सिर्फ हिंदू धर्म अपना लिया है.. बल्कि धर्म बदलकर हिंदू युवकों से शादी भी रचा ली है.. दरअसल मुरादाबाद के कटघर इलाके में दो प्रेम कहानियों ने.. सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए नया मोड़ ले लिया.. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली कटघर की स्वालेहीन ने अमित से.. और भोजपुर इलाके से ताल्लुक रखने वाली नूर फातमा ने गौरव नाम के हिंदू युवकों से.. आर्य समाज मंदिर में पूरे रीतिरिवाज से शादी कर ली.. अमित ने स्वालेहीन की मांग भरी.. तो गौरव ने नूर फातमा की मांग अपने नाम का सिंदूर भरा।