NIA का दावा- Dawood Ibrahim की राह पर चल पड़ा है Lawrence Bishnoi | Goldy Brar

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA लगातार कार्रवाई कर रही है. NIA ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में NIA ने लॉरेंस गैंग की तुलना 'डी-गैंग' से की है. जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था. दाऊद ने ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया. NIA का दावा है कि, लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल पड़ा है. उसका टेरर सिंडिकेट बीते एक दशक में तेजी से फैला है. दाऊद और लॉरेंस दोनों में एक चीज कॉमन है. वो है दोनों के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल थे. आखिर एक पुलिस कॉन्स्टेबल का बेटा अपराध की दुनिया में कैसे आया, कैसे उसका नेटवर्क इतना बड़ा हो गया कि, उसकी तुलना डी-गैंग से की जा रही है. जानेंगे इस वीडियो में.