पंजाब में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ एक्शन पर खलिस्तान समर्थक (Khalistan Supporters) दुनिया भर में बौखला गए हैं। इनकी बौखलाहट तब और भी साफ दिखती है, जब 19 मार्च को इन्होंने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) पर हमला किया। इसके जवाब में हजारों भारतवंशी सड़कों पर उतर आए और जो हुआ वो चौंकाने वाला था, देखिए इस वीडियो में