बिहार की राजधानी पटना से सटे पुनपुन में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि, उनका साथी इस घटना में घायल हुआ है. पुनपुन थाना के बड़हियाकोल में देर रात दो लोगों को अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. एक शादी समारोह से लौटने के क्रम में यह घटना हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. #jdu #bihar #crime #jduneta #murder