Galaxy A34 Review: Is It Worth Buying? ₹30,000 के बजट में मंहगे फोन का मजा

TV9 की खास पेशकश - Gazab Gadgets के पहले एपिसोड में हम ले कर आए है - सैमसंग Galaxy A34, सैमसंग की मशहूर A30 Series का इस साल का फोन। ये फोन दिखने में मंहगे फोन की तरह दिखता है, लेकिन क्या परफॉरमेंस में भी उतना ही तेजतर्रार है? इस फोन को हमने 15 दिन अच्छे से रिव्यू किया। क्या ये फोन खरीदने लायक है? जानने के लिए देखिये पूरा वीडियो।