Modi Cabinet छोड़ने की अफवाह पर क्या बोले Thrissur MP Suresh Gopi?

सुरेश गोपी, ये वो शख्स है जिसने केरल में बीजेपी का खाता खोला. बीते 10 सालों में जो करिश्मा कोई नहीं कर सका वो सुरेश गोपी ने कर दिखाया. 2024 लोकसभा चुनाव में सुरेश गोपी ने केरल के त्रिशूर में बीजेपी का कमल खिलाया. 9 जून को नई कैबिनेट का गठन हुआ तो उसमें सुरेश गोपी को जगह दी गई. लेकिन सुरेश गोपी को कैबिनेट रास नहीं आई. सुरेश गोपी का कहना है, उन्हें कैबिनेट में राज्य मंत्री का दर्जा नहीं चाहिए. बल्कि वो एक सांसद की तरह काम करना चाहते हैं. सुरेश गोपी ने ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे क्या वजह हैं, जानेंगे इस वीडियो में.