Bihar में जल्दी ही होगी नई शुरुआत.. हर जाति की पहचान होगी एक नए कोड से । TV9BiharJharkhand

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो अब आप जाति वाले ज़ोन से अलग हो जाएंगे.. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो अब आपकी एक नई पहचान होगी.. क्योंकि अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो अब आपकी जाति का नाम नहीं होगा.. बिहार सरकार के नए फैसले के हिसाब से बिहार में अब जाति के बदले एक नंबर होगा.. हिंदी वर्णमाला के हिसाब से जातियों के नंबर तय किए गए हैं.. इसका इस्तेमाल 15 अप्रैल से शुरु होगा.. यानि बिहार सरकार अब आपकी जाति को एक कोड नंबर में बदल देगी.. जाति आधारित गणना के दूसरे फेज में लोगों की जाति पूछी जाएगी और उसी हिसाब से उस शख्स के नाम के आगे एक कोड नंबर डाल दिया जाएगा.. फिर यही कोड आपकी जाति की पहचान बनेगा.. #bihar #castecensus #castecode #rjd #jdu #bjp