UP Mein Aaj: यूपी में जातीय हिंसा फैलाने की साजिश! #amitabhagnihotri

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और रथयात्रा के चलते कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. त्योहारों के चलते सीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने अधिकारियों के साथ बीती शाम बैठक की, ताकि इन त्योहारों में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह का कोई भी विवाद सामने न आए. सीएम ने त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा, भड़काऊ नारे, हथियारों का प्रदर्शन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ कौशांबी, इटावा, औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर हैं. सीएम ने कहा, जातीय संघर्ष फैलाने की साजिश हो रही है. अराजक लोगों को बेनकाब करें.