उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'हर घर जल' योजना को लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और सपा विधायक फहीम इरफान के बीच तीखी बहस हुई. मंत्री के "बीवी की कसम" वाले बयान पर सपा विधायक भड़क गए और इस्तीफे की धमकी दी. विधायक ने योजना की धरातलीय स्थिति पर सवाल उठाए, जबकि मंत्री ने 90% काम पूरा होने का दावा किया था.